




सरपंच के हमले से प्रताड़ित महिला पंच ने कार्रवाई के लिए लगाइए एसपी से गुहार
जांजगीर–चाम्पा। जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ के अंदर ग्राम कोसला में सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर वार्ड नंबर 10 की महिला पंच के पति संजय वर्मा के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिए हैं जिससे पीड़ित महिला पंच घायल संजय वर्मा का इलाज करवा रही है प्रथम दृष्ट्या तौर पर पुलिस द्वारा घटना के दो दिन बाद मारपीट का आपराधिक मामला पंजीकृत कर दिया गया है तो वही महिला पंच का आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर हील हवाला किया जा रहा है जिससे महिला और उनके परिजन डरे हुए है तो वही महिला पंच इमला बाई वर्मा का कहना है कि मेरे छोटे छोटे दो बच्चे है और अभी उनके पति का इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है जहां विगत 5 दिनों से वह बेहोश पड़े हुए हैं और उनका हाथ और पैर टूट गया है पैर की घुटने की कटोरी पर भी गंभीर चोट आई है पीठ पर भी चोट होना बताया है साथ ही बताया कि डॉक्टर ने मेरे पति का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा कहा है और ऑपरेशन में बहुत से खर्च होने हैं मगर मैं गरीब दुखिया कहां जाऊं कैसे करवाऊ अपने पति का इलाज तो वहीं दूसरी ओर महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पामगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है और हमलावर पक्ष अपराधी सरपंच एवं साथ में शामिल अन्य दो लोग जिसमें उनकी पत्नी और उनका बच्चा शामिल है खुलेआम घूम रहे हैं क्यों पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही यही वजह है कि जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है जिस पर द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा पामगढ़ के कोसला से आई महिला पंच एवं उसके परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।




