

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मनाया गया योग दिवस
युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति
करे योग रहे निरोग
चांपा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच चांपा शाखा द्वारा स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट स्कूल पुराना कॉलेज के पास में
शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ मिलकर योग दिवस का सफल आयोजन किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा योग में सहभागिता निभाने वाले बच्चों को बताया कि अगर प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए तो अपने शरीर के लिए लाभकारी सिद्ध होता है तो वही मंच के अंकित मोदी ने योग के महत्व को बताते हुए आप सभी करे योग और रहे निरोग वाले नारे लगवाए। योग दिवस पर योग क्रिया के आयोजन पश्चात आत्मानंद शाला के पूरे शाला प्रबंधन और स्टाफ को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा इस ने कार्य को सम्पन्न करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से योग के महत्व को लोगो को बताया गया। कार्यक्रम में अंकित मोदी, शलभ अग्रवाल, रजत चौधरी, अमन अग्रवाल, निखिल अग्रवाल आदि मंच के सदस्य एवं शाला प्रबंधन एवं स्टाफ उपस्थित थे।




