11 वीं वैष्णव देवी एवं अन्य धाम की यात्रा 13 नवंबर से 

पत्रकारवार्ता कर समिति ने दी जानकारी

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति, चांपा

यात्रा दिनांक : 13 / 11 / 2025

आस्था और सेवा का अद्भुत संगम

मां वैष्णो देवी यात्रा 2025 “जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति, चांपा वर्ष 2007 से निरंतर श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत धार्मिक यात्राओं का सफल आयोजन करती आ रही है। समिति का उद्देश्य समाज में भक्ति, एकता और सेवा की भावना को सशक्त बनाना है। इस वर्ष की यात्रा विशेष रूप से समिति के प्रमुख सदस्य एवं हमारे प्रिय मित्र श्री अमित नेवर जी के समर्पण को समर्पित रहेगी। उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह यात्रा और भी यादगार बनने जा रही है। “अमित एक्सप्रेस” 13 नवंबर 2025 इस अद्भुत यात्रा में शामिल रहेंगे

* मां वैष्णो देवी यात्रा

* अयोध्या धाम दर्शन

* मथुरा-वृंदावन की भक्ति यात्रा

* हरिद्वार गंगा आरती

का दिव्य अनुभव यह यात्रा केवल एक सफर नहीं, बल्कि आस्था, भक्ति और एकजुटता का प्रतीक होगी। सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इस दिव्य यात्रा में सहभागी बनकर पुण्यलाभ अर्जित करें।

आयोजक–जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति चांपा के लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि टिकट बुकिंग और जानकारी के लिए समिति का कार्यालय डीडवानिया कॉम्प्लेक्स के सामने स्थापित किया गया है जहां श्रद्धालु पहुंचकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button