चाम्पाचुनावछत्तीसगढ़

बीजेपी में अध्यक्ष के लिए 18 लोगो ने पेश किया अपना नाम

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

बीजेपी में अध्यक्ष के लिए 18 लोगो ने पेश किया अपना नाम

चांपा। बीते दिनों चांपा चुनाव प्रभारी अशोक चावलानी का आगमन चांपा नगर हुआ था । चांपा नगर मंडल के अध्यक्ष संतोष थवाईत के नेतृत्व में  बैठक आहुत की। बैठक में भाजपा के सभी पधाधिकारी, वरिष्ठजन , एवं सभी कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।  जिसमे चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों ने अपनी चुनाव लडने की मंशा जाहिर करते हुए अपना अपना बायोडाटा पेश किया साथ ही नगर में अपने आप को प्रबल दावेदार बताया। जिसके बाद प्रभारी श्री चावलानी ने सभी को बातो को सुनते हुए सभी के बायोडाटा को लेकर हाईकमान के पास पहुंचा दिया है।

बायोडाटा पेश करने वाले 18 लोगो में  इनके नाम है…..
प्रदीप नामदेव , अनुपम श्रीवास्तव,नारायण मित्तल,कमल लाल देवांगन,विनोद मोदी,गणेश श्रीवास,महाराजा सीताराम गुहा,लक्ष्मीचंद देवांगन,मंगल चांद देवांगन,जागेश्वर केशरवानी,नंद कुमार देवांगन,योगेश अग्रवाल,कार्तिकेश्वर स्वर्णकार,पुरषोत्तम शर्मा,कामेश्वर धैर्य, राजूदास महंत,श्रीमती मीरा मिहिर पतकी, श्रीमती संगीता पाण्डेय ने टिकट की दावेदारी पेश की है । अब देखना यह होगा की सत्ता धारी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बना कर पेश करेगी।

पार्टी के सामने यह खड़ी चुनौती बन चुकी है कारण यह है की पिछले कई बार से निकाय में कांग्रेस के अध्यक्ष का कब्जा बना रहा है। जबकि उपर  सत्ता में भाजपा की सरकार रही है उसके बावजूद चांपा में अपना माहौल  बनाने में असफल रही है।

लोगो की टिकी निगाहें

पार्टी एवं लोगो की निगाहें भाजपा के मिलने वाली टिकट पर बनी हुई है । आपको बता दे की जितने वाले प्रत्याशी को भाजपा से टिकट मिलने पर की कार्यकर्ताओं में जोश और काम करने की लगन देखने को मिलते है वरना चांपा खेमे में भी कई गुटों में कार्यकर्ता काम कर जाते है।जिससे पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button