हथियार लहराकर लोगो को डराने वाले 2 आरोपी , चांपा पुलिस की गिरफ्त में

जांजगीर-चांपा पुलिस

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस की विशेष कार्रवाई के तहत चांपा थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी सड़क पर हथियार लहराकर राहगीरों में डर का माहौल बना रहे थे। समय रहते कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें किसी गंभीर घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी —

1. लक्ष्मी प्रसाद भारद्वाज, पिता पवन भारद्वाज, उम्र 29 वर्ष, निवासी अंबेडकर चौक, जगदल्ला, चांपा


2. मंगल सिंह टंडन, पिता वीर सिंह टंडन, उम्र 35 वर्ष, निवासी कॉलेज रोड छुहिया तालाब, जगदल्ला, चांपा



प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भापुसे) के निर्देश पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने गौरव पथ रोड के अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपियों को पकड़ा तथा उनके कब्जे से 02 नग धारदार हथियार बरामद किए।

दोनों आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्रवाई में विशेष योगदान —
निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा,
उपनिरीक्षक दादूरैया ठाकुर,
सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल दिवाकर,
आरक्षक— मुद्रीका दुबे, जय उरांव, वीरेश सिंह, शंकर राजपूत और भूपेंद्र गोस्वामी।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button