हथनेवरा गांव के सरपंच दुष्यंत सिंह सहित बाबा धाम के लिए श्रद्धालुओं की टोली रवाना,”बोल बम” के जयकारों के साथ निकले शिवभक्त,

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250712 wa0008664596369317051595 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले से बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए कांवड़ यात्रा पर युवाओं की एक श्रद्धालु टोली शुक्रवार को चांपा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। सावन माह की शुरुआत के साथ ही पूरे क्षेत्र में शिवभक्ति का माहौल बना हुआ है, और इसी कड़ी में हथनेवरा,अफरीद गांव के अलावा कोरबा जिले के हरदीबाजार सहित आसपास क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन हेतु पवित्र यात्रा का संकल्प लिया।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

इस टोली में बम्हनीडीह ब्लाक के सरपंच संघ के अध्यक्ष और ग्राम हथनेवरा सरपंच दुष्यंत सिंह स्वयं शामिल हुए, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ यात्रा पर निकले भक्तों को विदाई दी

श्रद्धालु “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के साथ पूरे जोश और भक्ति के साथ रवाना हुए। यह यात्रा करीब एक सप्ताह चलेगी, जिसमें यात्री देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। ग्रामीणों ने सभी यात्रियों की सुखद और सफल यात्रा की कामना की है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button