ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

img 20250313 wa00076203998951267309496 Console Corptech
मृतक अजित साहू

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

चांपा: आज सुबह लगभग 6 बजे भोजपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत कुमार साहू के रूप में हुई है, जो प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। हादसा उस वक्त हुआ जब अजीत कुमार साहू निवासी बोड़सरा(जांजगीर) अपनी सुबह की A शिफ्ट ड्यूटी के लिए प्लांट जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोजपुर मार्ग पर एक 10 चक्का ट्रेलर ने अजीत कुमार को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है, हालांकि ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।

इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button