गांजा तस्करी एवं बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को 6.5 किलो गंजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल बिर्रा पुलिस एवं साइबर जांजगीर की संयुक्त कार्यवाही


जांजगीर चांपा पुलिस


अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री/परिवहन करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ़्तार थाना बिर्रा पुलिस/सायबर टीम जांजगीर की संयुक्त कार्यवाही

⏩ जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जांजगीर चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के द्वारा दिये गये निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं पुलिस SDOP चाम्पा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुये ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

आरोपीगण

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

(01) दीपक वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी किरोड़ीमल नगर वार्ड नंबर 14 रायगढ़ थाना कोतरारोड के कब्जे से बैग में रखे मादक पदार्थ गांजा वजन 2.777 किलो ग्राम किमती करीब 22 हजार रूपये एवं एक फैशन प्रो मोटर सायकल कमांक  किमती 20 हजार रूपये, एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल किमती 5000 रूपये

(02) आरोपी रविशंकर देवांगन उम्र 36 वर्ष निवासी नवागढ़ वार्ड नंबर 10 भांठापारा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के बिना नंबर के एन एक्स जी मोटर सायकल के डिग्गी से दो पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजन 1.789 किलोग्राम किमती 15 हजार रूपये, मोटर सायकल किमती 20 हजार रूपये का एक पुराना ईस्तमाली रियल मी कंपनी का मोबाईल किमती 5000 हजार रूपये का कुल किमती 40000 रूपये

(03) आरोपी दीपक कटवार  उम्र 21 वर्ष निवासी नवागढ़ भांठापारा वार्ड नंबर 10 थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से बैग के अंदर 02 पैकेट में गांजा कुल 1.990 किलोग्राम किमती 15000 रूपये का तथा एक नग नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाईल किमती 1000 रूपये कुल किमती 16000 रूपये इस तरह आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाईल,कुल गाँजा वजन – 6.436 किलोग्राम गांजा,02 नग मोटर सायकल कुल किमती 103000/ रूपये का आरोपियों कब्जे से जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरी. सागर पाठक सउनि विवेक सिंह, आर. आनंद पैकरा किशोर सिंह, प्रदीप दुबे,  सहबाज अहमद, गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव एवं *थाना प्रभारी बिर्रा* उनि के पी. सिंह, सउनि तीजराम सउनि रजेट लाल यदु, प्र.आर. वेंकट रमन पाटले, आर. दीपक तिवारी, रघुबीर यादव, विनोद खुटे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button