चांपा पुलिस ने 8 जुआरियों को पकड़ा और जप्त की इतनी राशि…..



थाना चांपा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 08 जुवाड़ीयानो को पकड़ने में मिली सफलता थाना चांपा पुलिस टीम की कार्यवाही

*⏺️ आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती तास, नगदी रकम 57,190/रूपये, को किया बरामद*

⏩ *श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर  चांपा* के दिशा निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में *SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार* के मार्ग दर्शन में दिनांक 18.03.25 को मुखबिर सूचना मिला कि थाना चांपा क्षेत्र के सिन्धी कॉलोनी के पीछे बिजली खंभा के नीचे कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर * निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व* में थाना चांपा टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 08 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।

⏩ *आरोपियों के नाम पता*

01. चंद्रकांत देवांगन पिता बद्री प्रसाद देवांगन निवासी रानी रोड चांपा.
02. योगेश यादव पिता प्रकाश यादव निवासी बरपाली चौक चाम्पा,
03. रवि नागरची पिता मन्नूलाल निवासी  कोरवापारा चांपा
04. अमित शर्मा पिता कृष्ण कुमार निवासी कवरपारा चांपा
05. यश उर्फ योगेश वासवानी पिता नरेश वासवानी निवासी सिंधी कॉलोनी चांपा,
06. धनराज श्रीवास पिता मदन लाल निवासी शंकर नगर चांपा,
07. रवि यादव पिता अजय यादव निवासी यादव पारा चांपा
08. रोहित सोनी पिता रामकुमार सोनी निवासी शंकर नगर चांपा,


⏩ उपरोक्त जुआ रेड के कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, वीरेंद्र टंडन, नरसिंह बर्मन, आरक्षक वीरेश सिंह, रूपनारायण बरेठ, पदम् राज सिंह, दीपक राठौर, भूपेंद्र गोस्वामी, थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250319 wa00013479349839250378650 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button