
🌸 जय श्री जगन्नाथ जी 🌸
🚩 भव्य रथयात्रा का आत्मीय निमंत्रण 🚩
हे प्रभु के प्यारे भक्तों,
आइए… वह समय आ गया है जब भगवान स्वयं रथ पर सवार होकर हमारे द्वार पधारने वाले हैं।
यह सौभाग्य बार-बार नहीं मिलता… यह तो प्रभु की कृपा है जो हमें उनके रथ को खींचने का अवसर दे रही है।
🙏 हम, वार्ड क्रमांक 22, तिलकनगर, नया पारा, चांपा के सभी मोहल्लेवासी एवं पार्षद परिवार, आप सभी श्रद्धालुजनों से करबद्ध निवेदन करते हैं कि आप सपरिवार, सच्चे मन से इस पावन रथयात्रा में अवश्य पधारें। 🙏
🌼 इस दिन सिर्फ रथ नहीं खींचा जाता, इस दिन हमारे मन, हमारे कष्ट, हमारे दुख, सब प्रभु अपने रथ में समेट कर ले जाते हैं। 🌼
🛕 तिथि: शुक्रवार, 27 जून 2025
🕒 समय: दोपहर 3:00 बजे से
📍 स्थान: वार्ड क्रमांक 22, तिलकनगर, नया पारा, चांपा
✨ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी एवं माता सुभद्रा जी की रथयात्रा का शुभारंभ भगवान के संकीर्तन और मंगल ध्वनि के साथ होगा। ✨
💐 आपका सच्चा स्नेहिल —
🌷 श्रीमती पुष्पा सिंह जी एवं श्री अनीश सिंह जी
(पार्षद एवं मोहल्लेवासी)




