
पीआईएल में फिर एक मजदूर हुआ हादसे का शिकार
चांपा। जिला जांजगीर चांपा में स्थापित संयंत्र प्रकाश इस्डस्ट्रीज लिमिटेड चांपा में हादसे का दौर थामने का नाम नहीं ले रहा है अभी कुछ दिनों पहले ही प्लांट के अंदर हुए हादसे में 9 लोग घायल हुए थे जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी जिसपर मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा प्लांट प्रबंधन पर अपराधिक मामला दर्ज किया गया तो वही अभी दो दिनों पहले उसी प्लांट में काम करने वाला मंजूर बुरी तरह झुलस गया। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बीते दिन 23 जुलाई को प्लांट के 15 नं गैलन में ब्लास्ट हुआ जिसमें वहां गैलन के ऊपर क्रेन में कम करने वाला हादसे का शिकार होगया । बताया जा रहा है कि क्रेन में बैठा हुआ आदमी के झुलस जाने के बाद आनन फानन में प्लांट प्रबंधन द्वारा पीड़ित व्यक्ति को प्लांट में ही प्राथमिक उपचार देकर चांपा के शासकीय बीडीएम अस्पताल लाया गया था जहां पर चोट की गंभीरता को देखते हुए उस मरीज को भिलाई सेक्टर 9 बर्न केयर में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार व्यक्ति को शरीर में कई जगह पर गंभीर चोटे आई है और बुरी तरह झुलस गया है। पहले के मामले में अभी तक कार्यवाही चल ही रही थी तो वही फिर एक नया हादसा हो गया परंतु देखा जाए तो प्लांट पर कार्यवाही को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान देखने को मिल रहा है।



