दिवाली की रात थाना चांपा में मारपीट के मामले की बौछार

दिवाली की रात थाना चांपा में मारपीट के मामले की बौछार
चांपा। वैसे तो अभी तक दिवाली की रात्रि में जुआ के प्रकरण ही सुनने को मिलते थे परंतु इस वर्ष दीपावाली की रात में थाना चांपा क्षेत्र में मारपीट के मामले की जैसे बौछार लग गई है।  लगभग 4 से 5 मामले लेकर प्रार्थी अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने की फरयाद लेकर थाना चांपा पहुंचे है जिसमें 3 से 4 मामले मारपीट के है और एक रास्ता रोककर लूटपाट और मारपीट की बात सुनने में आ रही है। बहरहाल थाना पहुंचे सभी प्रार्थियों की सुनने के बाद अस्पताली मुलायझा पुलिस द्वारा करवाया जा रहा है तो वही डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद सभी की रिपोर्ट लिखी जाएगी।
आपको बता से सिंधी कॉलोनी के पास लड़ाई झगड़ा होने की सूचना मिल रहीं है जहां सुनने में आ रहा है कि लगभग दर्जन भर लोगों ने मिलकर एक के साथ विवाद चल हो रहा था कि बीच बचाव में पहुंचे उसके भाई के साथ भी हाथापाई करने से नहीं चुके बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में दोनों लोगों को गंभीर छोटे आई है ।
तो वही दूसरे प्रकरण रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है जहां स्टेशन के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने बरपाली चौक के पास स्थित किसी प्रतिक्षण के स्टाफ को  मारमार कर मुंह कान फोड़ दिया है जिसमें पीड़ित व्यक्ति को चेहरे और शरीर में गंभीर छोटे आई है। जिसके इलाज चांपा नगर के बीडीएम अस्पताल में चल रहा है इस प्रकरण में इलाज करवाने के लिए रेलवे से आरपीएफ के स्टाफ पहुंचे है।

तीसरे प्रकरण में घर से फटका लेने अपने बच्चे के साथ निकले एक व्यक्ति को रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी लूटने का मामला सुनने को मिल रहा है ।

चौथे प्रकरण में अपनी रोजी मजूरी कर घर जा रहे व्यक्ति को रास्ते में कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज करने लगे माना करने में उस व्यक्ति के साथ मारपीट किया गया है जिसमें पीड़ित व्यक्ति के सर एवं शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगने की सूचना मिल रही है।
इसके साथ और भी अन्य मामले को लेकर अलग अलग जगह के लोग अपनी फरियाद लिखवाने थाना चांपा पहुंचे है।

हालांकि सूचना पाकर पुलिस अपने कम में लग गई है । कुछ अपराधिक प्रकरणों को अंजाम देने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है तो वही बाकी की तलाश जारी है।

हालांकि की सभी मामले में थाना में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज होने के बाद सभी मामले स्पष्ट हो पाएगी कि किस मामले में कौन प्रार्थी है और कौन आरोपी है।मगर नगर में त्योहारों के दौरान भी ऐसा कर रहे लोगो ने पुलिस का सामने चुनौती खड़ी कर दी है । अब देखना यह है कि इन सभी प्रकरणों पर पुलिस किस प्रकार की कार्यवाही करेगी।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button