चाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरपुलिसवन विभाग

मड़वा प्लांट क्षेत्र में दिखे तेंदुए को लेकर आ रहे है कुछ ताजा अपडेट , जानने के लिए देखे

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20251028 wa06773018319593656670565 Console Corptech
मड़वा प्लांट क्षेत्र में दिखने को मिल  तेंदुआ के पैरों के निशान

मड़वा प्लांट क्षेत्र में दिखे तेंदुए को लेकर आ रहे है कुछ ताजा अपडेट , जानने के लिए देखे

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech



जांजगीर चांपा। लोगो से सुनने में मिल रहा है कि बीते दिन और रात्रि के समय पर तेंदुआ या उसके जैसा अन्य जंगली प्राणी देखने को मिला है। जिसको लेकर कुछ ताजा अपडेट आ रही है जो कि इस प्रकार है  जैसे मड़वा प्लांट परिसर के वॉच टावर नं 5 के पास तेंदुआ जैसे वन्य प्राणी के पैरों के निशान देखने को मिले है जिसके बाद से प्रशासन के आंखें ज्यादा खुली देखने को मिल रही है। अभी तक वन्य प्राणी की दस्तक को हल्के में ले रही थी जांजगीर चांपा का वन विभाग या यू कहे की फॉर्मेलिटी के लिए लगी हुई थी। परंतु जैसे ही मौका निरीक्षण के दौरान वन विभाग की टीम को तेंदुआ जैसे वन्य प्राणी के पैरों के निशान देखने को मिले जिसके बाद से वन विभाग की टीम आस पास के लगे गांव में मुनादी की करवा दिया है।

videoshot 20251028 2309488971177443945789313 Console Corptech
मुनादी करते वन विभाग के जवान
10022224836139607515847971677 Console Corptech
गले से चोटिल मौके स्थल कर मृत पड़ी गाय
10022224856609414068650940347 Console Corptech
मृत  गायों के शरीर में कई जगह चोट होना क्या इत्तेफाक है या फिर?

वही मड़वा प्लांट से लगे इलाके में कुछ गौमाता मृत अवस्था में दिखाई देने की सूचना चांपा के गौ सेवकों के माध्यम से मिल और मौके पर पांचों से यह पता चला है कि लगभग मृत गाय के गले के पास चोट आई हुई है और कई तो कंकाल में परिवर्तित होने को कगार में है ।



सूत्रों की माने तो अभी तक 2 बार दिख चुका है तेंदुआ



अब सवाल यह भी आ रहा है कि कितने दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है तेंदुआ जैसा वन्य प्राणी ? सूत्रों के माने तो सुनने में आ रहा है कि लगभग दिवाली के दिन 20 अक्टूबर में पहली बार सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को दिखा था तेंदुआ जिसकी सूचना सुरक्षा अधिकारियों को दी गई थी परंतु इसको आंखें का धोखा मान कर बात को आई गई कर दी गई थी । तो वही 26 अक्टूबर को दूसरी बार दिखा तेंदुआ जिसकी सूचना प्लांट के सुरक्षा अधिकारियों के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद से ही विभाग मौके पर पहुंच कर निरीक्षण प्रारंभ कर दिया ।
वही सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों ने आज सूचना जारी करते हुए आम नागरिकों सूचित किया है जो इस प्रकार है…..



जांजगीर-चांपा / जिले के मड़वा पावर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसे वन्यजीव के दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्लांट के टॉवर क्रमांक 5 के पास सुरक्षा गार्ड ने रात के समय एक अज्ञात जंगली जानवर का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो आकार और आकृति में तेंदुए जैसा प्रतीत हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और वन विभाग तुरंत हरकत में आ गए।

प्राप्त सूचना के बाद जांजगीर-चांपा और सक्ती वनमंडल की संयुक्त टीम, एसडीओ (वन) जांजगीर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने आसपास के जंगल और खुले इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन फिलहाल तेंदुए की कोई प्रत्यक्ष मौजूदगी नहीं मिली।

फिर भी एहतियात के तौर पर वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए आसपास के छह गांवों — मड़वा, तेन्दूभांठा, बसंतपुर, केनाभांठा, कर्रापाली और मदनपुर में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया है।

वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि

बुजुर्ग और बच्चे सुबह-शाम अकेले बाहर न निकलें,
किसान रात में खेतों में अकेले न सोएं,
और किसी भी वन्यजीव की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
📞 आपात संपर्क:
उड़दस्ता प्रभारी टेकराज सिदार — मोबाइल नं. 8223813383

वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी में जुटी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और केवल अधिकृत सूचना पर ही भरोसा करें।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech
videoshot 20251028 231011931684980129627973 Console Corptech
मुनादी के दौरान गांव में लगने लगी भीड़
img 20251028 wa06765694355285253161663 Console Corptech
videoshot 20251029 000356308737774218131816 Console Corptech
रात्रि में भी दिखा तेंदुआ जैसा वन्य प्राणी
videoshot 20251029 0003563601530985926282320 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button