










श्याम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्याम जन्मोत्सव
चांपा। श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति द्वारा कार्तिक माह के एकादशी के पावन अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें बाबा का भव्य दरबार लगा कर बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया अखंड ज्योति प्रज्वलित की जिसमें सभी श्याम प्रेमी ने बाबा की ज्योति ग्रहण करते हुए आशीष प्राप्त किया । मंदिर परिसर में रात्रि में केक काटकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ की लाडली सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रद्धा दर्शन द्वारा सुरमई भजनों की अविरल धारा प्रवाह कर भक्तों को झूम पर मजबूर कर दिया । साथ ही छत्तीसगढ़ का ट्रेडिंग भजन पचड़ा गीत गाकर शानदार प्रस्तुति दी । रात्रि के समय केक काटने के बाद सभी ने एक दूसरे को बाबा के जन्मदिन की बधाई दी बाद श्याम जी की आरती कर कार्यक्रम समाप्त किया गया। शाम से ही भक्तों के लिए पुड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया जा रहा था। श्याम मंदिर समिति द्वारा दूसरे दिन बारस के दिन भी मंदिर मंदिर में बाबा की ज्योति प्रज्वलित किया गया जिसके बाद श्याम पाठ का आयोजन किया गया जिसमें श्याम सखी मंडली ने भरपूर संख्या में शामिल को कर हुए सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया।




