
जांजगीर-चांपा // धार्मिक आयोजन समाचार
2 दिन बाद 5 दिसंबर को चांपा में बाबा श्याम की भव्य महफ़िल सजेगी।
कुश वाटिका, मोदी चौक चांपा में होने वाले इस आयोजन की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। शहर में श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का माहौल है।
आयोजन में देश के जाने-माने कलाकार, भजन गायक और गायिकाएँ अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति रस में डुबोएंगे।
भजनों की रसधारा बहने वाली है… और आप भी आ रहे हैं न इस भक्ति आनंद का हिस्सा बनने?
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को मिलेगा दिव्य अनुभव—
अलौकिक श्रृंगार
भव्य दरबार
छप्पन भोग
श्री श्याम रसोई
भक्तों की महफ़िल
श्याम भक्तों का मिलन
कार्यक्रम में संजय मित्तल कोलकत्ता,अमोल शुभम कोलकत्ता , समता अग्रवाल कोरबा,पंकज अग्रवाल चांपा,संगम सोनी बिलासपुर,सुरेश राजस्थानी रायपुर,रितुराज अग्रवाल कोरबा,श्री कृष्णानेहा पाण्डे एवं प्रसिद्ध बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
बाबा श्याम की महिमा के साथ इस आयोजन में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है।
आपको बता दे कि यह कार्यक्रम अर्पण सिंघानिया के पुत्र मानस के दूसरे जन्मदिवस के पवन अवसर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है तो वही आयोजकों करने वाला श्याम और करवाने वाला भी श्याम है । तो आप को याद करके 5 तारीख को आना है कुश वाटिका चांपा में और आप और हम सभी मिलकर बाबा को रिझाएंगे।




