बीजेपी द्वारा जारी  प्रत्याशी सूची में नाम आने के बाद प्रत्याशी मुकरे तो ऐन वक्त पर इन्होंने दाखिल किया नामांकन

img 20250127 wa00407088827593334508262 Console Corptech

बीजेपी द्वारा जारी  प्रत्याशी सूची में नाम आने के बाद प्रत्याशी मुकरे तो ऐन वक्त पर इन्होंने दाखिल किया नामांकन

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech


चांपा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के एक दिन पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है।भाजपा ने चांपा नगर पालिका चुनाव के लिए वार्ड नं 07 से श्रीमति अर्चना आशीष अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो चुनाव लडने से मुकर गए इसका कारण यह हुआ की वो बहुत दिनों से बाहर रहते थे और अभी कुछ दिनों पहले यहां दुबारा रहने लगे है जिससे उनके बाहरी होने की अफवा उड़ने लगी थी ।अब भाजपा को आखरी समय में नया उम्मीदवार चुनने की चुनौती का सामना करना पड़ता है।जिसके बाद ऐन वक्त पर भाजपा के कर्मठ एवं ईमानदार नागरिक किशोर मोदी ने अपनी पत्नी श्रीमती विनीता मोदी को उम्मीदवार बनाते हुए इनका नामांकन दाखिल करवाया।
आपको बता दे की श्रीमति अर्चन आशीष अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी ने चांपा नगर पालिका के वार्ड नं सामान्य महिला से अपना प्रत्याशी घोषित किया था।नामांकन की अंतिम तिथि के एक दिन पहले यानी आज 27 जनवरी को अब भाजपा से श्रीमति विनीता किशोर मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनका नाम आने के बाद से वार्डवासियों में हर्ष का माहौल बन गया है। और वार्ड की जनता ने बताया की अब चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला होने वाला है जो की बड़ा दिलचस्प होगा जबकि परिणाम चाहे कुछ भी हो।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250127 wa00394425181962714191280 Console Corptech
वार्ड नं 07 से नई प्रत्याशी श्रीमती विनीता किशोर मोदी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button