हसदेव नदी में नहाने गए तीन बच्चे लापता, इलाके में हड़कंप

img 20251210 wa07367528753853489575026 Console Corptech
मौके पर मिली बच्चों की साइकिल
img 20251210 wa07354125894480063896803 Console Corptech
img 20251210 wa07346906976708854131104 Console Corptech
मौके पर मिले कपड़े

हसदेव नदी में नहाने गए तीन बच्चे लापता, इलाके में हड़कंप

चांपा। हसदेव नदी में नहाने गए तीन बच्चे लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे मनका पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। बच्चे सुबह घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, नदी किनारे बच्चों की साइकिल, कपड़े और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे नहाने के दौरान नदी में उतरे होंगे।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में चिंता का माहौल बना हुआ है।

डूबने की आशंका ,

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button