
शाम 6 बजे से कीर्तन प्रारंभ प्रभु इच्छा तक
कार्यक्रम स्थल श्याम मंदिर चांपा

तृतीय एकादशी मासिक श्री श्याम कीर्तन आज श्याम मंदिर में
चांपा । श्री खाटू श्याम भक्ति के द्वारा हर महीने की एकादशी को निशान यात्रा निकालकर बाबा श्याम को निशान अर्पित किया जाता है इसी तारतम्य में इस बार श्री श्याम मित्र मंडल चांपा द्वारा 65वीं निशान यात्रा निकली गई और बाबा श्याम के चरणों में भक्तों द्वारा निशान चढ़ाया गया तो वही इस दिवस पर विशेष आयोजन के तहत तृतीय मासिक कीर्तन का आयोजन भी समिति के द्वारा श्री श्याम मंदिर चांपा परिसर में रखा गया जहां चांपा की लाडली गायिका श्रीमती अदिति रितेश मोदी के आतिथ्य में भजनों की रस गंगा प्रवाह होगा। तो वही नगर के प्रतिष्ठा नागरिक एवं गायक अनिल मोदी भी अपने भजनों से रिझाने भक्तों के बीच रहेंगे । भजनों की प्रवाह शाम 6 बजे से श्री श्याम मंदिर मोदी चौक में आयोजित किया गया है। आप सभी श्याम भक्ति के अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बने।
कल 9 मई को मनाया जाएगा श्री श्याम मंदिर चांपा का स्थापना दिवस इस बार बाबा को रिझाने आ रहे है देश के सुप्रसिद्ध जानेमाने लोग सूरजगढ़ के निशान के साथ आ रहे है बाबा को रिझाने तो आपभी चले आए भक्ति बाबा की मस्ती में खोने के लिए और बाबा का आशीर्वाद लेने को।




