

हसदेव नदी में लापता तीनों बच्चे मिले — सुबह काफी मशक्कत के बाद एक मिला था, तो वहीं अब सभी बच्चों को ढूंढ लिया गया; सभी को शासकीय बीडीएम अस्पताल ले जाया गया
चांपा। हनुमानधारा के पास हसदेव नदी में नहाने गए तीनों लापता बच्चों को आखिरकार ढूंढ लिया गया है। सुबह कड़ी मशक्कत के बाद सबसे पहले नेल्सन नामक बच्चे को खोज लिया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शाम से ही क्षेत्र में लगातार जांच और सघन खोजबीन में लगी हुई थी। वहीं सीडीराफ की टीम भी सुबह से ही नदी किनारे और आसपास के इलाकों में खोज कर रही थी।
लगातार प्रयासों के बाद अब तीनों बच्चों को तलाश लिया गया है। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय बीडीएम अस्पताल चांपा ले जाया गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने राहत की सांस ली है।
तीनों मासूमों की डूबने से हुई मौत, मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा यह घटना बहुत ही दुखद। लगभग 22 घंटों तक चला रेस्क्यू। पुलिस की कड़ी मेहनत से मिला बच्चों का शव,









