नगर में अवैध प्लॉटिंग का धंधा चरम पर



अधिकारियों की नाक के नीचे फल-फूल रहा गैरकानूनी कारोबार, सख्त नियमों के बाद भी नहीं थम रही गतिविधियाँ

चांपा। नगर में अवैध प्लॉटिंग का धंधा इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। नगर पालिका क्षेत्र द्वारा रखड़ पाटने की अनुमति नहीं देने के बावजूद शहर के कई इलाकों में खुलेआम गड्ढे भरकर जमीन तैयार की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि पूरा खेल प्रशासन और संबंधित विभागों की नाक के नीचे चल रहा है, लेकिन फिर भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा ही नजर आता है।

सूत्रों के अनुसार अवैध कारोबार करने वाले पहले किसी गड्ढे या गहरी जगह वाले खाली प्लॉट का सौदा करते हैं। उसके बाद उसमें रखड़ पटवा कर जमीन समतल की जाती है और फिर उसी पर प्लॉटिंग कर निवेश के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूली जाती है। कई मामलों में यह भी सामने आया है कि ये कारोबारी खुद को समाज में व्हाइट कॉलर और रसूखदार बताकर घूमते हैं, जबकि उनकी आर्थिक रफ्तार के पीछे अवैध जमीन कारोबार ही मुख्य आधार है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा अवैध प्लॉटिंग पर सख्त नियम और कार्रवाई की बातें की जा रही हैं, मगर जमीनी हकीकत इससे उलट है। धरातल पर न तो सख्ती दिख रही है और न ही अवैध कारोबारियों के हौसले कम होते दिख रहे हैं।
प्रशासन की उदासीनता इस पूरे मामले को और भी गम्भीर बनाती है।

नगर में कई ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो आज खुद को बड़े कारोबारी और प्रभावशाली बताकर पेश करते हैं, लेकिन उनके पीछे भूमि के काले कारनामों की पूरी फेहरिस्त छिपी होती है। तगादों और विवादों से बचने के लिए कई लोग किराए के गुर्गे तक रख लेते हैं ताकि कोई उन तक आसानी से पहुंच न सके।

स्थानीय लोग बताते हैं कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कार्रवाई न की तो आने वाले दिनों में यह अवैध प्लॉटिंग का खेल और भी बड़ा स्वरूप ले सकता है।




WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

अगली कड़ी में हम आपके सामने परत दर परत इस धंधे में संलिप्त लोगो का चेहरा बेनकाब करेंगे। और शासन प्रशासन के साथ लोगो के सामने इन लोगों की सच्चाई लाएंगे।

जान लो और समझ लो जमीन के अवैध कार्बारियों अब नहीं चलेगा कोई खेला जब चलेगा भाजपा शासन का बुलडोजर वाला ठेला।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button