नेता प्रतिपक्ष ने ग्राम कुरदा पहुंचकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया

img 20250111 1524322238546095117024087 Console Corptech
img 20250111 1525254655538075262529699 Console Corptech

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास मंहत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम   कुरदा में मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास पहुंचे जहां उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि नरसिंग साहू की माता जी स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी साहू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में  जांजगीर चाम्पा विधायक व्यास कश्यप,विधायक व चाम्पा के पर्वेक्षक विनय जायसवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल धीरेंद्र बाजपाई के साथ नगर व ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं दुरदराज से आए  हुए  जनप्रतिनिधि बडी़ सख्यां मे उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button