वन विभाग के कारण हुई एक हिरण की मौत

videoshot 20250424 2019392532133476836679651 Console Corptech
videoshot 20250424 2019396352193765863760557 Console Corptech
videoshot 20250424 2020048089993757209621469 Console Corptech
videoshot 20250424 201959176361301043483190 Console Corptech

वन विभाग के कारण हुई एक हिरण की मौत
चांपा। ताजा मामला वन मंडल चांपा के वन परिक्षेत्र का सुनने में आ रहा है जहां विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक हिरण की मौत होगई ।
गर्मी के समय पर वन्य प्राणी पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते है वैसे ही बुधवार की रात में भटकते भटकते  एक हिरण बाराद्वार के ग्राम ठठारी पहुंच गया था जिसी बाद ग्राम में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था इसी बीच ग्रामवासियों ने मिलकर उस भटकते आए हिरण को पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया और जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी परंतु सूचना पाकर गुरुवार की सुबह 9 बजे तक  वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी यही वजह है कि उस हिरण की जान चले गई ।

12 घंटे तक स्थल पर नहीं पहुंचना वन विभाग की घोर लापरवाही की ओर इशारा करता है । अगर सही समय पर पहुंच जाती वन विभाग की टीम तो बच सकती की उस हिरण की जान। होता यह है कि अगर कोई वन्य प्राणी इसे हालत में मिलता है तो वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर उस वन्य प्राणी को कानन पेंडारी में छोड़ दिया जाता है जिसके बाद वह के जिम्मेदार लोग उस वन्य प्राणी की देख रख करते है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button