
विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बलौदा विकास खंड के गांवो में पहुंच कर विधायक निधि के विभिन्न निर्माण कार्य का भूमिपूजन लोकार्पण ग़ाम वासी व जनप़तिनिधियो की उपस्थिति किया जिसमें ग्राम कोरबी में पांच लाख का सी सी रोड नावागांव में पांच लाख की लागत का सामुदायिक भवन लोकार्पण मदनपुर गढ़ में पांच लाख सी सी रोड करमंदा में दस लाख का सामुदायिक भवन व झपेली में अभिसरण मद से दस लाख का पी डी एस भवन का भूमिपूजन किया विधायक ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि सभी ग़ामो की मूलभूत मांग को पूरा करते हुए गांव के विकास में सहयोग प्रदान करना इस अवसर पर सदन यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कन्हैया राठौर पूर्व अध्यक्ष ,जनपद पंचायत,रामगोपाल रात्रे, शशिजगत , दिनेश मिरी,सरपंच गण नवल सिह बुडगहन,प्रीतेश शुक्ल महुदा, चन्द्र शेखर कश्यप झपेली, भीम सिंह गोंड कोरबी, नागेश्वर कंवर नावागांव ,त्रिवेणी गोंड रैनपुर, नरेन्द्र साहू करमंदा,यादमतिपंचराम रात्रे जनपद सदस्य, पीताम्बर कर्ष मार्कण्डेय साहू , बनवासी बिंझवार कृष्णा केवट वृहस्पत सिंह, हरेंद्र बिंझवार , मनोज यादव,मोनू बिझवार कृष्ण कुमार अग्रवाल , संतोष पाठक,जवाहर कश्यप,महेत्तर , लक्ष्मी भारद्वाज तीजराम यादव,, रामनाथ पटेल संगीता बाई राधे लाल कश्यप प़ेमेन्द जांगड़े वृहस्पति बाई विष्णु कान्त काश्यप जगत राम बिंझवार दिप्ती दास महंत राजकुमार सहित ग़ाम वासी उपस्थित थे




