चांपा नगर में नए श्री अग्रसेन भवन का हुआ भूमि पूजन

img 20250609 wa00066435987610530407161 Console Corptech
img 20250609 1131403101879719152739285 Console Corptech
img 20250609 1131254739864481122999494 Console Corptech
img 20250609 1130284000215993248256524 Console Corptech
img 20250609 1130457182371221636049057 Console Corptech
img 20250609 1130255954507169006777302 Console Corptech
img 20250609 1128128932690970584191110 Console Corptech
img 20250609 1113543975106460800856944 Console Corptech
img 20250609 1129154966070846081554108 Console Corptech

चांपा नगर में नए अग्रसेन भवन का हुआ भूमि पूजन
चांपा । चांपा नगर में भव्य अग्रसेन भवन बनाए जाने का प्रस्ताव अग्रवाल समाज चांपा द्वारा किया गया जहां नगर के युवा व्यवसाई प्रकाश अग्रवाल को नए अग्रसेन भवन निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उन्होंने कार्य में गति प्रदान करते हुए आज सोमवार को सुभाष चौक के पास महाराजा अग्रसेन  मार्ग पर स्थित जगह पर नए प्रस्तावित भवन के लिए भूमि पूजन का आयोजन आयोजित किया गया । जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जानो के साथ युवा वर्ग की उपस्थिति रही साथ ही सभी लोगों में अलग उत्साह देखने को मिली। भवन समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने चर्चा करते हुए बताया कि आज भूमि पूजन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री जगदीश मोदी एवं उनकी पत्नी द्वारा किया गया जहां समाज के सभी लोगों की उपस्थिति रही तो वही भवन के बारे में विस्तार से बताया कि नए भवन की परिकल्पना कई वर्षों से की जारही थी वह सपना आज साकार होता नजर आ रहा है वहीं श्री अग्रवाल ने बताया कि नए भवन 4 मंजिला  बनाया जाएगा जो कि सर्वसुविधा युक्त होगा । लोगो की आवागमन की समस्या को देखते हुए व्यवस्थित करने हेतु बेसमेंट में हाईटेक  पार्किंग की व्यस्था की जाएगी तो वही ग्राउंड फ्लोर में बड़ी लॉजी के साथ बहुत बड़ा हाल , किचन,स्टोर रूम और कुछ कमरे बनाए जाएंगे तो वही फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर सर्व सुविधा युक्त कमरों के साथ हाल का निर्माण किया जाएगा जो कि समाज और आम नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। भवन पुराना होने के कारण  समाज में शादी विवाह जैसे बहुत से आयोजनों के लिए दूसरे दूसरे भवन या होटल में व्यस्था की जाती थी और जगह नहीं मिलने पर बाहर जा कर समारोह का आयोजन किया जाता रहा है परंतु इस भवन के बन जाने के बाद से समाज के लोगो को और आम जन मानस को  सर्वसुविधा युक्त भवन का लाभ मिलेगा जिससे लोगों की जेब में पड़ने वाले गहरे असर के बच पाएंगे । नए भवन निर्माण हेतु समाज के लोग बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभा रहे है । नए भवन लगभग 30 हजार स्क्वायर फीट में एरिया में बनाया जाएगा सभी कामों में बेहतर सुपरविजन के लिए हाईटेक लोगो को अपॉइंट कर कार्य करवाया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

वही भवन निर्माण समिति के आशीष गोयल ने बताया कि भवन निर्माण होने से सभी को इसका लाभ मिलेगा और यह नया भवन सर्वसुविधा युक्त होगा जिसमें सारे आजकल के प्रचलन वाले आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा भवन निर्माण के लिए बेस्ट इंजीनियरों द्वारा नक्शा तैयार किया जा चुका है आज भूमि पूजन हुआ है  भवन जब बन कर तैयार हो जाएगा तब देखने लायक रहेगा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जगदीश मोदी, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल,हजारीलाल अग्रवाल, रामनारायण मोदी,संतोष केडिया, बजरंग अग्रवाल,मोहन अग्रवाल, शिव मोदी,शिव मित्तल,किशोर मोदी, सुनील अग्रवाल, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल,गणेश मोदी,घनश्याम मोदी,आशीष गोयल ,नारायण मित्तल,अशोक चौधरी, जुगल मित्तल, सीए मितेश मोदी,अंकित मोदी ,राज अग्रवाल, विनय अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल,शरद अग्रवाल,पंकज केडिया,सौरभ डिडवानिया,अखिलेश मोदी (मिंटू),गोविंद राम अग्रवाल, राजेश मित्तल, मनोज अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,मोहन मित्तल, सीए अनिल अग्रवाल ,धीरेन्द्र जलान,अमन अग्रवाल, अनुपम केडिया,अर्पित अग्रवाल, आदि समाज के लोगो की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button