जेठ ने बहु को उतारा मौत के घाट
चांपा के बेरियल चौक  में हुआ मर्डर

img 20241224 1824411927244901882104538 Console Corptech

जेठ ने बहु को उतारा मौत के घाट
चांपा के बेरियल चौक  में हुआ मर्डर

चांपा। चांपा नगर के बेरियाल चौक से लगे खिरसाली पारा में जेठ ने बहु को उतारा मौत के घाट। आरोपी सूरज ठाकुर ने अपने छोटे भाई की पत्नी मतलब अपनी बहु सीमा ठाकुर 23 वर्ष को लड़ाई करते हुए  मौत के घाट उतार दिया । जिसमे बीच बचाव करते  हुए मृतक की मां के सर पर गंभीर चोटें आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहा उनका उपचार जारी है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20241224 1825566100994000095198118 Console Corptech
img 20241224 1825486947807704234524302 Console Corptech

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कही भाग गया है बहरहाल पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल में आकर जांच तलाश में जुटी हुई है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

आपको बता दे की आरोपी सूरज नशा करने का आदि है आज भी नशे में धूत होकर घर आया उसके बाद अपने घर में भाई भाई में विवाद हो गया जिसमे बीच बचाव में आई अपनी बहु को राड से पीट कर मौत के घाट उतार दिया है जिसमे इसी बीच बीच बचाव में आरोपी की मां के सर पर भी गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको जान कर हैरानी होगी कि मृतिका की 1 साल एवं 4 साल  की दो बच्चियां है जिनके सर पर से मां का साया उठ गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button