अवैध कब्जे में चला प्रशासन का बुलडोजर

img 20250616 1610027303300145701548900 Console Corptech
भेजा कब्जा हटवाने पहुंचे तहसीलदार प्रशांत पटेल और उनके नेतृत्व की राजस्व  टीम
img 20250616 1642342725507546365368842 Console Corptech
चौक पर कब्जा कर बनाए गए अवैध दुकान पर चला बुलडोजर
img 20250616 1616266466509536094528893 Console Corptech
img 20250616 1638437132354114849496028 Console Corptech
बेजा कब्जा हटाते प्रशासन की टीम के साथ पुलिस बल
img 20250616 1628404873435427667614473 Console Corptech
भेजा कब्जा हटाने पर ग्रामीणों ने सरपंच से रोक लगवानी के मांग करते हुए
img 20250616 1640222521477200848823223 Console Corptech
अवैध निर्माण कारियों को नोटिस देते अधिकारी
img 20250616 1637218817610978293217108 Console Corptech
भेजा कब्जा हटाने से नाराज रहवासी

अवैध कब्जे में चला प्रशासन का बुलडोजर, कुदरी बैराज मार्ग के पास का मामला,

जांजगीर चांपा। चांपा नगर से लगे हुए कुदरी बैराज के पास कुरदा शीट की जमीन में हुए अवैध कब्जे पर चल प्रशासन का बुलडोजर। दरअसल मामला यह है कि कुदरी बैराज से समीप लोगो द्वारा अवैध रूप से बेजा कब्जा घर और दुकान का निर्माण कर अवैध बसेरा बनाया जा रहा था ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

जिसकी शिकायत हमेशा से ही शासन प्रश्न के साथ पंचायत में होती आती थी। जिसके बाद ग्राम पंचायत कुरदा के प्रस्ताव के आधार पर  प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्र में बनाए गए सारे अवैध कब्जे में से लोगो के घरों के बाहर की जमीनों के हिस्सों पर से बजा कब्जा मुक्त कार्य गया और साथ ही बाकी के अवैध बेजा कब्जा धारियों को 15 दिवस का नोटिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दिया गया है। अचानक से बेजा कब्जा हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को देख ग्रामीणों और वहां से रहवासियों में भरी गुस्सा देखने को मिला और लोगो ने इसका विरोध करना चाहा परन्तु पुलिस ने मामले को संभाला और कार्यवाही आगे बढ़ी।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

यह कार्यवाही तहसीलदार की उपस्थिति में प्रशासन एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। 15 दिवस के बाद फिर अवैध कब्जा हटाने का क्रम चालू होगा । मौके पर तहसीलदार प्रशांत पटेल, नायब तहसीलदार,पटवारी के साथ चांपा नगर का पूरा पुलिस महकमा उपस्थित था । जिसमें तहसीलदार प्रशांत पटेल ने साफ तौर यह कहा है कि मैने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी अवैध कार्य मेरे क्षेत्र में मै होने नहीं दूंगा। और रही बात भेजा कब्जा की तो मेरे रहते यह कभी भी संभव नहीं है। अभी समझाइश देते हुए अवैध निर्माणों के बाहर के हिस्सों को भेजा कब्जा मुक्त कार्य गया है जिससे आगे नए अतिक्रमण न हो सके तो वही यहां हो चुके अतिक्रमण कर  निर्माण पर भी आगे कार्यवाही करते हुए सभी शासकीय जमीनों को भेजा कब्जा से मुक्त कराया जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button