
जांजगीर-चांपा पुलिस
एक राय होकर रास्ता रोककर डण्डा, रॉड से प्राण घातक हमला कर हत्या करने हेतु दुष्प्रेणा करने वाली फरार महिला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना बिर्रा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
प्रकरण के पूर्व में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक पर
एक दिन पहले मुहल्ले में शादी हो रही थी, चूल माटी खोदने गये थे उस दरम्यान मृतक के साथ मुख्य आरोपी के साथ मामुली विवाद हुआ था, उसी के बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को दिए अंजाम
प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पूर्व में विधिवत कार्यवाही कर किशोर न्यायालय पेश किया जा चुका है
गिरफ्तार महिला आरोपी सरस्वती कश्यप उम्र 45 साल निवासी सेमरिया थाना बिर्रा
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51/2025 पारा 296,115 (2) 351 (2) 109, 126 (2), 103 (1).3(5) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि एक दिन पहले मुहल्ले में शादी हो रही थी, जिसमें चूल माटी खोदने गये थे उस दरम्यान मृतक देवी प्रसाद उर्फ दीवान कश्यप उम्र 42 साल निवासी सेमरिया थाना बिर्रा के साथ *मुख्य आरोपी* रामेश्वर कश्यप के साथ मामुली वाद विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर आरोपी रामेश्वर कश्यप द्वारा मृतक से रंजीश रखा था जिसका बदला लेने के लिए आरोपी रामेश्वर कश्यप ने अपने साथी संजीव कुमार कस्यप, दूज राम कश्यप एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर, मृतक जब दिनांक 10/05/2025 को सताहिक बाजार कर शाम को अपने घर जा रहा था तभी सभी आरोपियों द्वारा एक राय होकर मृतक का रास्ता रोककर ताबड़तोड़ हमला करते हुए डण्डा एवं रॉड से मारपीट कर वहां से भाग गए। मारपीट से मृतक को गंभीर चोट लगने से तत्काल इलाज हेतु जांजगीर जिला अस्पताल भेजा गया वहां से सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
विवेचना दौरान आरोपी 01. रामेश्वर कश्यप 02 संजीव कुमार कश्यप उर्फ संजू 03 दूजराम कश्यप सभी निवासी सेमरिया थाना बिर्रा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर दिनांक 12.05.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत अपचारी बालक की किशोर न्यायालय पेश किया जा चुका हैं।
हत्या के प्रकरण में शामिल महिला आरोपी सरस्वती कश्यप जो घटना घटित कर फरार थी जिसकी *पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में थाना बिर्रा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में फरार महिला आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 14.07.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
⏩ आरोपियों की गिरफ्तारी में SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में निरी. जय कुमार साहू थाना प्रभारी बिर्रा एवं थाना बिर्रा स्टाफ का सराहनीय योगदान है।




