
चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी में हुई चोरी के मामले में चांपा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
7 नवंबर 2025 की रात आनंद विहार कॉलोनी निवासी धनीराम देवांगन के सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने अलमारी में रखे 35 हजार के सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपए नकद पार कर दिए थे।
मामले में थाना चांपा में अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
सूत्रों से मिली जानकारि का अनुसार जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले और इसी आधार पर लगभग 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम लगातार पूछताछ कर रही है और कभी भी चोरी मामले में खुलासा किया जा सकता है।
चांपा पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।




