crimeचाम्पाजांजगीरपुलिस

12 जुआरियों का फाड़ और फाड़ की रकम 22900 रुपए पर चांपा पुलिस की दबिश


जांजगीर चांपा पुलिस

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

जुआरियों की लगी थी फड़ फिर जो हुआ…..

चांपा। आपको बता दे कि चांपा से लगे सिवनी गांव में जुआरियों द्वारा फड़ लगाकर महफिल सजाई गई थी। जहां गांव के लोगों के साथ आसपास के लोग जुआ में दाव लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे कि कुछ ही देर में हुआ यूं कि सूचना पाकर जुआरियों के मफ़िल में चांपा पुलिस की दबिश दे दी। पुलिस की दबिश से जुआरियों के बीच अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उदार भागने का प्रयास करने लगे किंतु पुलिस भी मुस्तैदी से लगी हुई थी ।आखिरकार सभी जुआरियों को पकड़ने में चांपा पुलिस को सफलता मिल ही गई और थाना चांपा लाकर उनके ऊपर जुआ एक्ट की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करी गई।
यह  है पूरा मामला……

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

थाना चांपा क्षेत्र के ग्राम सिवनी में जुआ खेलने वाले 12 जुवाड़ीयानो को थाना चांपा पुलिस को पकड़ने में मिली सफलता

आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती तास, नगदी रकम 22900/रूपये, को किया बरामद

श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार के मार्ग दर्शन में दिनांक 28.03.25 को मुखबिर सूचना मिला कि थाना चांपा क्षेत्र के ग्राम सिवनी मे तालाब के पास बिजली खंभा के नीचे कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में थाना चांपा टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 12 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते पकड़ा गया जुवाड़ीयानो से कुल 22900/- तथा ताश पत्ती जप्त किया गया, सभी जुवाड़ीयानो को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।

आरोपियों के नाम

1- धनाराम देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 37 वर्ष साकिन सिंधी कालोनी चांपा

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

2- अशोक बरेठ पिता स्व. पुनीराम बरेठ उम्र 56 वर्ष सा0 वार्ड नं 05 टिकरीपारा कुरदा

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

3- राजकुमार राठौर पिता जगतराम राठौर उम्र 34 वर्ष सा. वार्ड नं 15 सिवनी

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

4- राहुल राठौर पिता भुवन राठौर उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 03 बंगला चौक सिवनी

5- क्रांति कुमार कर्ष पिता स्व. राम कुमार उम्र 52 वर्ष सा.वार्ड नं 16 अमहापारा सिवनी

6- रामेश्वर राठौर पिता स्व. धनीराम राठौर उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड नं 2 सिवनी

7- कैलाश दास वैष्णव पिता स्व. हरिहरदास उम्र 40 वर्ष सा. वार्ड नं 01 तारपारा सिवनी

8- पुरूषोत्तम राठौर पिता दयाराम राठौर उम्र 46 वर्ष सा. वार्ड नं 01 सिवनी

9- कृष्ण कुमार यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 41 वर्ष सा. वार्ड 01 भाठापारा कुरदा

10- दीपक कुमार राठौर पिता सूरज राठौर उम्र 24 वर्ष सा. वार्ड नं 18 अमहापारा सिवनी

11- गोलू पिता स्व. कमल सिंह उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं 17 कुरदा थाना चांपा

12- जितेन्द्र राठौर पिता रामनारायण राठौर उम्र 39 वर्ष सा. वार्ड नं 02 सिवनी

⏩ उपरोक्त जुआ रेड के कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा,उप निरीक्षक भवानी सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, आरक्षक वीरेश सिंह, रूपनारायण बरेठ, पदम् राज सिंह, दीपक राठौर, भूपेंद्र गोस्वामी, थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button