चलते गाड़ी के कंटेनर में लगी भीषण आग, पुलिस को दी गई सूचना, मौके पर पहुँची चांपा पुलिस

img 20250626 wa00462784210087259024628 Console Corptech
img 20250626 wa00453767686478319909231 Console Corptech
img 20250626 wa00442935712479316394222 Console Corptech

चलते कंटेनर में लगी भीषण आग, पुलिस को दी गई सूचना, मौके पर पहुँची चांपा पुलिस,

जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा  थाना क्षेत्र सिवनी गांव के कोरबा रोड़ स्थित पीएनबी बैंक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोरबा की ओर से आ रही एक कंटेनर वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और कंटेनर धू-धू कर जलने लगा।
वाहन में अचानक धुआं उठता दिखा और कुछ ही क्षणों में उसमें आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहां से गुजर रहे राहगीरों में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझा रही है।पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभालने में जुट गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button