
चांपा थाना क्षेत्र में हुई अनोखी लुट
लुट करने वाले लोगों ने किया अनोखा कारनामा ,
बोलता हुए व्यक्ति हुआ बेजुबान
चांपा। आज शाम में चांपा नगर के लगे हाथनेवरा गांव के पास एक अनोखी घटना घट गई है वैसे तो उस जगह पर और दिन लुट पर की घटना होना आम बात है परंतु आज की घटना कुछ अनोखी नजर आ रही है। आपको बता दे कि शक्ति जिले के पेंड्री गांव का रहने वाला मनोज साहू आज सुबह 8 बजे घर के निकला और बस और ट्रेन के माध्यम से जा पहुंचा शक्ति और वहां से बैंक से पैसे का आहरण कर ट्रेन के माध्यम से पहुंच गया चांपा और उसके बाद जब वह अपने घर जाने के लिए निकला और जैसे ही हाथनेवरा गांव के पास पहुंचा ही था कि प्रार्थी के मुताबिक 2 अनजान व्यक्तियों ने रास्ता रोक कर उसके साथ लुट पर की घटना को अंजाम दे दिया इतना ही नहीं अब2 व्यक्तियों ने प्रार्थी का गला कुछ इस प्रकार से दबाया कि बोलता हुआ व्यक्ति बेजुबान हो गया है । मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दोपहर 3.30 बजे अपने घर में फोन के माध्यम से अपनी घर वाली से बात किया है और तो और चांपा रेलवे स्टेशन पर भी टिकट चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया था तब भी वह उनसे बात करते हुए अपने घर वाले से बात करते हुए अपने आप को बचाया । और रात 12 बजे प्रार्थी मनोज साहू अपने परिजनों के साथ थाना चांपा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे है सूचना पाकर पुलिस तुरंत कार्यवाही के लिए जुट गई है। हालांकि खबर प्रकाशित किए जाने तक प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। इस घटना की संपूर्ण जानकारी प्रार्थी के परिजनों के बताए अनुसार है।




