पामगढ़ विधायक हरवंश द्वारा तीन गांवों में विकास कार्य के लिए  30 लाख की स्वीकृति

img 20251012 wa01407013683277831900025 Console Corptech
img 20251012 wa01321061752447969306887 Console Corptech

पामगढ़ विधायक हरवंश द्वारा तीन गांवों में विकास कार्य के लिए  30 लाख की स्वीकृति

अजाविप्रा के तहत भुईगांव और हेडसपुर में सामुदायिक भवन एवं मुलमुला में बनेंगे मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय

पामगढ़। क्षेत्रीय विधायक शेषराज हरवंश की अनुशंसा पर
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से तीन विकास कार्य के लिए 30 लाख की स्वीकृत मिली है।

पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश द्वारा लगातार क्षेत्र की विकास के लिए प्रयासरत है। विगत 7 अगस्त को जांजगीर में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की हुई बैठक में विधायक श्रीमती हरवंश ने विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को नवागढ़ एवं पामगढ़ जनपद के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए मांगपत्र सौंपा गया था।
जिसके अंतर्गत पामगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत भुईगांव और हेडसपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 – 10 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत मुलमुला में मुक्तिधाम सह यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए 10 लाख, कुल तीन कार्य के 30 लाख की राशि स्वीकृत मिली है।
इस स्वीकृति हेतु विधायक शेषराज हरवंश ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं कैबिनेट मंत्री सह अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के प्रति आभार व्यक्त किए है।

विधायक श्रीमती हरवंश ने कहा कि पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का सर्वांगीण विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है,जिसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिए।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button