डी बी तनिष्का दे रहा है ग्राहकों को सुनहरा अवसर

img 20250927 wa00115762040616393870009 Console Corptech
img 20250927 wa00108277035721934838809 Console Corptech
img 20250927 wa0009400179895568223916 Console Corptech
img 20250927 wa00082847633704423462793 Console Corptech
img 20250927 wa00065520914834702826864 Console Corptech
img 20250927 wa00076690162518600622919 Console Corptech

छत्तीसगढ़ जैसे बेहतर प्रदेश के शांतिप्रिय जिले जांजगीर-चांपा मे बहुत सी औद्योगिक , शैक्षणिक ,सामाजिक और प्राकृतिक सुविधाओं से परिपूर्ण शहर *चांपा* की एकमात्र इंटीग्रेटेड और  सबसे पहली “रेरा” अप्रुवड टाउनशिप जिसकी बेहतरीन और व्यापक आधुनिक सुविधाओं की वजह से “डी बी तनिष्का” ना केवल पूरे क्षेत्र मे लोकप्रिय है बल्कि इससे जुड़े हुए ग्राहकों की उच्चतम संतुष्टि का प्रमाण भी है।
जंकसन रेलवे स्टेशन के मात्र 2 किलो मीटर के समीप कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर स्थित यह 700 से अधिक मकानो वाला *डी बी वेंचर्स कंपनी* का यह निर्माणाधीन आवासीय प्रोजेक्ट जिसमे 40 फ़ीट चौड़ी सड़कें, बृहद गार्डन , मंदिर , क्लब हॉउस और विशाल कामर्शियल कम्प्लेक्स जैसी सुविधाओ की व्यपाकता जहां इसकी खसियत है, वही इन्हे प्राप्त करने के लिये ..सस्ती कीमत, आसान ऋण सुविधा और सहयोगात्मक व्यवहार इसकी सफलता का प्रमुख आधार भी है….और इसी लिये यह पूरे क्षेत्र का अग्रणी और भरोसेमंद प्रोजेक्ट है ।
       अभी डी बी वेंचर्स परिवार द्वारा डी बी तनिष्का प्रोजेक्ट के साथ साथ अन्य प्रोजेक्ट की भी सफलता को सेलिब्रेट करते हुए अपने ग्राहकों के लिये ……….से …………की अवधि तक *बिग मिलेनियम डे* ऑफर लाया हुआ है जिसमे इस अवधी मे …विजिट करने पर उपहार एवं चांदी का सिक्का दिया जा रहा है वहीं पर कोई यूनिट की बुकिंग करने पर ग्राहक को ….सोने का सिक्का , फ्री रजिस्ट्री जैसी बंफर छुट भी दी जा रही है …यह ऑफर अभी काफी धूम मचा रहा है जिसे ग्राहकों के साइड विजिट की होड़ लगी है और अधिकांश साइड विजिट बुकिंग मे कन्वर्ट भी हो रही है।
      ग्राहकों से जब इस होड़ के बारे मे हमने जानना चाहा तो उनमे से श्री रमेश राठौर का कहना था कि इस कम्पनी के सभी प्रोजेक्ट मे दी जाने वाली  सुविधाओं की क्वालिटी कोई और दे ही नही सकता , उनका कहना था कि इसी वजह से उनके लगभग 15 से अधिक रिश्तेदारों ने भी यहां इंवेस्ट किया है जिससे वे बेहद खुश भी है और उन्ही के कहने से मै भी यहां आया था और मै यह देखकर बहुत खुश हूं कि यह कम्पनी जो कहती है उसे शत प्रतिशत पुरा भी करती है।
     अभी ग्राहकों के लिये यह अवधी एक बेहतरीन अवसर है जिसमे ग्राहक ना केवल विभिन्न प्रकार की छुट , ऑफर प्राप्त कर सकता है बल्कि उचित मूल्य और आसान फाइनेन्स के माध्यम से अपने और अपने परिवार के लिये अपने सपनों का आशियाना बना भी सकता है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button