निःसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर 16 नवम्बर को

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

🩺 निःसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर 16 नवम्बर को

अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायगढ़ एवं लायंस क्लब, चांपा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन

चांपा। अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर, रायगढ़ तथा लायंस क्लब, चांपा के संयुक्त तत्वावधान में निःसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श ओपीडी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर रविवार, 16 नवम्बर 2025 को लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, बी.डी.एम. शासकीय चिकित्सालय के पास, लायंस चौक, चांपा (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगा।

इस अवसर पर इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गोयल निःशुल्क जांच एवं परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगी।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस ओपीडी में वीर्य जांच एवं परामर्श पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।




🧬 बढ़ते तनाव और प्रदूषण से बांझपन की समस्या आम

डॉ. रश्मि गोयल ने बताया कि आज के समय में तनाव, प्रदूषण और अनियमित जीवनशैली के कारण बांझपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। कई बार दंपति इलाज के लिए निर्णय लेने में देर कर देते हैं, जिससे उनकी उम्र बढ़ने के साथ उपचार जटिल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य निःसंतानता को लेकर लोगों में जागरूकता लाना और समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव करना है।
डॉ. गोयल ने बताया, “आज भी कई परिवार इस समस्या को अभिशाप मानते हैं और केवल महिला को दोषी ठहराते हैं, जबकि सर्वेक्षणों के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक मामलों में पुरुष जिम्मेदार होते हैं।”




🌿 महानगरों की ओर पलायन रोकना हमारा लक्ष्य

अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा पूर्व में भी कई बार ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में इन्फर्टिलिटी के आधुनिक और उन्नत उपचारों को सुलभ बनाना ही उनका लक्ष्य है, ताकि मरीजों को इलाज के लिए महानगरों की ओर न जाना पड़े।




📞 अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करें:
9329142515, 9329142507

📸
“अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायगढ़ एवं लायंस क्लब चांपा द्वारा आयोजित निःसंतान दंपतियों हेतु निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर — 16 नवम्बर को, लायंस इंग्लिश स्कूल, चांपा।”

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button