कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिहाज से आज  प्रदेश के नेता विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरण दस महंत चांपा में करेंगे रोड शो

img 20250202 1711517968691030056712926 Console Corptech

कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिहाज से आज  प्रदेश के नेता विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरण दस महंत चांपा में करेंगे रोड शो

चांपा | नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के उद्देश्य से आज प्रदेश के नेता विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरण दस महंत  नगर पालिका चांपा में रोड शो और आमसभा करेंगे जिसे लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश अग्रवाल एवं पार्षद प्रत्याशियों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने तैयार पूरी कर दी है। पार्टी द्वारा विधिवत रोड मैप जारी कर शहर के प्रमुख चौक चौराहों की साज सज्जा कर धूमधाम से स्वागत की तैयारी की जा रही है नेता प्रतिपक्ष महंत  कल सुबह 10.00 बजे पलटन बाबा मंदिर रेलवे स्टेशन से पूजा अर्चना कर  जन सभा को संबोधित करते हुए  रोड शो प्रारंभ करेंगे तदोपरांत स्टेशन रोड,बरपली चौक,लायंस चौक,थाना चौक,गौशाला रोड,मोदी चौक,डोंगागाट चौक,राधाकृष्ण मंदिर चौक ,सदर बाजार,से मस्जिद रोड होते हुए हटवारा चौक में समापन करेंगे इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुनील साधवानी ने बताया कि यहां नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। नगरीय निकाय चुनाव के लिहाज से नेता प्रतिपक्ष के रोड शो को बूस्टर डोज़ के रूप में देख रहे हैं,क्या ये गेम चेंजर साबित होगी?

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button