
न्यूज़ अपडेट — कपन रेलवे स्टेशन
जांजगीर चांपा के कपन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर 05 दिसंबर 2025 को एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 20–25 वर्ष) मृत अवस्था में पाया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक की मौत किसी अज्ञात बीमारी के कारण हुई प्रतीत होती है।
GRP चांपा द्वारा शव की पहचान के प्रयास जारी हैं।
यदि किसी व्यक्ति को मृत युवक के परिजनों या उसकी पहचान संबंधी कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत GRP चांपा को सूचित करें।
📞 संपर्क करें — 6267492647




