जनता के सम्मान में बुद्धेश्वर कैवर्त मैदान में

img 20250204 wa00055920918824279255379 Console Corptech

जनता के सम्मान में बुद्धेश्वर कैवर्त मैदान में
चांपा। चुनावी बिगुल फुकाने के बाद गली मोहल्ले में चुनावी हल्ला शुरू हो गई है तो वही लोगो में बाते चालू हो गई है की अबकी बार हमारा पार्षद कौन । इसी बीच वार्डो में खड़े सभी प्रत्याशी जनता के बीच जा कर जनता को अपने पक्ष में रिझाने में लगे हुए है। तो वही पहली बार अपनी किस्मत आजमाने के लिए वार्ड नं 17 में बुद्धेश्वर कैवर्त को  कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। वे भी मैदानी जंग में चुनावी प्रचार प्रसार में जोर लगाकर अपनी जीत के लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे है इसकी वजह यह है की पिछले कई सत्रों से एक ही प्रत्याशी को जनता देख देख कर पाक चुकी है अब पार्टी ने नए प्रत्याशी को मौका देकर मैदान में उतारा है जिसके सब वार्ड के लोगो में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है तो वही प्रत्याशी बुद्धेश्वर को अपार जन समर्थन मिल रहा है।
बुदेश्वर कैवर्त ने आप बातचीत में बताया की इसबर अगर वे वार्ड से पार्षद जीत कर आते है तो विकास कार्य में वार्ड को अग्रणी रखेंगे जिसमे वार्ड की सभी मूलभूत समस्याओं जैसे नई रोड,नाली की साफ सफाई,जरूरत की जगह पर शौचालय निर्माण,हर घर नल और सभी आवा गमन वाले रास्तों पर लाइट की व्यवस्था  का निराकरण करने ही पहली प्रथमिकता होना बताया है जिसमे आगे बताया की नगर में सब से बढ़िया वार्ड होने का उपलब्धि दिलाएंगे।यही वजह है की जनता इस बार अपना समर्थन देकर सहराहना कर रही है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button