जीवनधारा नमामि गंगे के मनोज बने राष्ट्रीय सचिव
जांजगीर चांपा। राष्ट्रीय मिशन क्लीन गंगा के तहत काम करने वाली सब से बड़ी संस्था जीवनधारा नमामि गंगे संस्था के महानिदेशक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरि ओम शर्मा द्वारा समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले क्षेत्र के प्रख्यात व्यक्ति व चैंबर ऑफ कॉमर्स इकाई नैला जांजगीर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया है । श्री अग्रवाल के राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त होने के बाद से हर्ष का माहौल व्याप्त है कुछ ने प्रत्यक्ष v अप्रत्यक्ष मिलकर एवं फोन के माध्यम से बधाईयां प्रेषित की है । नियुक्ति के बाद मनोज अग्रवाल ने बताया कि गंगा नदी नहीं अपितु हमारी माता है और हम सभी का फर्ज बनता है कि अपनी आराध्य माता गंगा की मैला नहीं होने देंगे और जहां सफाई नहीं है उसपर ध्यान देते हुए सफाई अभियान चला कर स्वच्छ बनाए में अपनी सहभागिता निभाने की बात कहते हुए बताया कि *हमारा भारत स्वच्छ भारत* की दिशा में हमारा काम निरंतर जारी रहेगा।