कांग्रेस के कर्मठ एवं ईमानदारी से  समर्पित नेता  नागेंद्र गुप्ता ने चांपा से ठोकी ताल

10000038377436312969678624817 Console Corptech

कांग्रेस के कर्मठ एवं ईमानदारी से  समर्पित नेता  नागेंद्र गुप्ता ने चांपा से ठोकी ताल
चांपा। छत्तीशगढ़ में चुनावी बिगुल फूंक जाने के बाद से और साथ ही आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद जिसमे चांपा नगर पालिका हेतु सामान्य सीट की घोषणा हुई है।
    चांपा में गली मोहल्ले के साथ सभी जगहों पर चुनावी चर्चा की शुमार देखने की मिल रही है।
       वही कांग्रेस के कर्मठ एवं ईमानदारी से समर्पित नेता एवं कई पदों पर सुशोभित करते हुए अपने पद का सही तरीके से परिपालन करते आ रहे जिला प्रवक्ता के साथ पार्षद रहे नागेंद्र गुप्ता ने इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोकी है । जिससे बीच बाजार में सभी के मुंह पर नागेंद्र गुप्ता के नाम की चर्चा बनी हुई है। अगर कांग्रेस पार्टी ने नागेंद्र गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया तो जनता के बीच अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद दिख रही है साथ ही लोगो का कहना है की गुप्ता प्रत्याशी होने के अलावा सभी के सुख और दुख में शामिल होने में सदा तत्पर रहते हुए लोगो की मदद करते रहते है।
   आपको बता दे की कांग्रेस पार्टी में  नागेंद्र गुप्ता नगर के साथ जिला एवं प्रदेश के कई पदों पर अपनी सटीक राजनीति का सफलतम उधारण प्रस्तुत कर चुके है। जिसके ताजा  परिणाम पिछले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष पड़े मतों की वजह से जिले में सभी विधानसभा में कांग्रेस के विधायक बने है जोकि इस जिले की राजनीति में पहली बार हुआ है । इसमें इनकी सक्रिय भूमिका रही है। अगर इसे में नागेंद्र गुप्ता को कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करती है तो इनकी जीत पक्की मानी जा रही है क्योंकि राजनीति के अलावा जनहित के मुद्दो से जुड़कर काम करने वाले व्यक्तित्व के धनी है और लोगो के बीच इनकी लोकप्रियता बने हुई है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button