
जांजगीर-चांपा। मध्यप्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पावन करकमलों से जांजगीर के प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा को विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम घुघरी खुर्द में आयोजित गौमाता के संरक्षणार्थ श्री सुरभि रुद्र महायज्ञ के दौरान प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह महायज्ञ समाजसेवी गणेश तिवारी और उनके परिवार द्वारा 6 नवम्बर से 14 नवम्बर तक भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौमाता के संरक्षण और सनातन परंपराओं के संवर्धन के प्रति जनजागरण फैलाना है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव पुराण कथा का श्रवण कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान जब डॉ. राजेन्द्र शर्मा कवर्धा पहुंचे, तो मुख्य यजमान तिवारी परिवार ने उनका आत्मीय स्वागत किया। डॉ. शर्मा ने कथा स्थल पर आयोजित महाआरती में भी भाग लिया और गौसेवा व धार्मिक कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने डॉ. शर्मा को विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
सम्मान समारोह में पंडित मिश्रा ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने हस्तरेखा विज्ञान के माध्यम से समाज में सेवा और मार्गदर्शन का जो कार्य किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ. शर्मा आगे भी अपनी विद्या और अनुभव से लोगों का कल्याण करते रहेंगे।
सम्मान प्राप्ति के उपरांत डॉ. शर्मा ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी गुरुओं और आचार्यों का है जिन्होंने उन्हें ज्ञान और प्रेरणा दी। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा एवं तिवारी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आस्था, संस्कृति और सेवा की भावना मजबूत होती है।
ग्राम घुघरी खुर्द में जारी यह महायज्ञ क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक जागृति का केंद्र बना हुआ है। पंडित मिश्रा की कथा सुनने प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिकता का माहौल व्याप्त है।



