वार्ड नंबर 23 से पवन आर्या झिब्बू जीते

वार्ड नंबर 23 से पवन आर्या झिब्बू जीते

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech


चांपा । नगर पालिका चांपा में पार्षद पद के उम्मीदवार में पवन आर्या झिब्बू ने जीत हासिल कर ली है । आपको बता दे कि अपने निकटम उमीदवार और कई बार के पार्षद गणेश श्रीवास को हराते हुए 81 मतों से पवन आर्या ने विजय प्राप्त की है। विजय श्री प्राप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं में अलग ही खुशी देखने को मिल रही है साथ ही उन्हें बधाई देने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा है।

जीत की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी पवन आर्या ने वार्ड 23 के प्रभारी एवं चुनावी मैदान में  उतारने वाले पंकज शुक्ला का पैर छू कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पवन  ने जीत के बाद कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि हमारी वार्ड की जनता की जीत है क्योंकी सभी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हमारा सहयोग कर जीत दिलाई है मैं उन सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं । साथ ही विश्वास दिलाया की वार्ड की समस्त समस्याओं का निराकरण जल्द ही प्राथमिकता से किया जाएगा साथ की कई विकास कार्य कराए जाएंगे। वार्ड की समस्त जनता का दिल से आभार।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250215 1133301292295311477051286 Console Corptech
img 20250215 1132463544621026676762358 Console Corptech
img 20250215 1132443694506402861116843 Console Corptech
img 20250215 1133233124035083848663716 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button