पवन साहू को मिल रहा है वार्ड की मतदाताओं का भरपूर समर्थन…

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

पवन साहू को मिल रहा है वार्ड की मतदाताओं का भरपूर समर्थन…





चांपा । नगर पालिका परिषद चांपा के वार्ड क्रमांक 11 के कांग्रेस प्रत्याशी पवन साहू को वार्ड की मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है वह जहां जा रहे है वार्ड की जनता उन्हें सर आंखों पर बिठा ले रहे हैं और स्वयं उनका प्रचार करने साथ-साथ जा रहे है।
वार्ड मे प्रचार के दौरान
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वार्ड में पार्षद प्रत्याशी को वार्ड वासियों का अपार स्नेह मिला हो। पवन साहू इसी वार्ड की निवासी हैं और इसी वार्ड में ही उनका निवास भी है जहां वह अत्यंत ही सहज और सरल ढंग से वार्ड के लोगों से पेश आते हैं इस नाते वार्ड वाशियो के साथ भी उनका काफी अच्छा संबंध है सरल सहज स्वभाव के धनी समाज सेवक के रूप में पवन साहू कि वार्ड मे अलग पहचान है।
वार्ड क्रमांक 11 में इस बार… वार्ड में जिस ढंग से उन्हें समर्थन मिल रहा है इससे उनकी जीत से सुनिश्चित मानी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250201 wa00013975976198228452937 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button