बिलासपुर में हुआ रेल हादसा को लेकर रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नं ….

img 20251104 wa05405773978250622728394 Console Corptech
videoshot 20251104 1712294885164519293309227 Console Corptech
img 20251104 wa05254693330340217297481 Console Corptech

बिलासपुर में हुआ रेल हादसा को लेकर रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नं
मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी ईमान पैसेंजर ट्रेन ने भिड़ंत हो जाने से बड़ा रेल हादसा हो गया है यह हादसा बिलासपुर के कुछ ही दूरी पर लालखदान के पास हुआ है। घटना के बाद से ही मौके पर लोगो की भीड़ लग गई है तो वही रेलवे के आलाधिकारी पहुंच गए है ।  दो ट्रेनों में भिड़ंत होने से पैसेंजर ट्रेन के कई बोगी तहस नहस हो गई है। वही घटना में कई लोगों की मौत होना बताया जा रहा है तो बहुतों के घायल होने की सूचना सुनने में आ रही है। राहत कार्य में अधिकारी और आस पास के लोग लगाए हुए है ।
रेलवे ने लोगो के पूछताछ और जानकारी के लिए हेल्प लाइन नं जारी किया है जो कि इस प्रकार है।…..

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —

📞 आपातकालीन संपर्क:
📍 बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
📍 चांपा – 8085956528
📍 रायगढ़ – 9752485600
📍 पेंड्रा रोड – 8294730162
📍कोरबा – 7869953330
📍उस्लापुर -7777857338
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

अगर आपका भी कोई परिजन इस ट्रेन में हो तो कृपया कर दिए गए नं पर संपर्क कर उनका कुशलता की जानकारी ले सकते है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

हमारी कामना है कि इस घटना में सभी सुरक्षित हो और सभी ठीक रहे…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button