



बिलासपुर में हुआ रेल हादसा को लेकर रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नं
मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी ईमान पैसेंजर ट्रेन ने भिड़ंत हो जाने से बड़ा रेल हादसा हो गया है यह हादसा बिलासपुर के कुछ ही दूरी पर लालखदान के पास हुआ है। घटना के बाद से ही मौके पर लोगो की भीड़ लग गई है तो वही रेलवे के आलाधिकारी पहुंच गए है । दो ट्रेनों में भिड़ंत होने से पैसेंजर ट्रेन के कई बोगी तहस नहस हो गई है। वही घटना में कई लोगों की मौत होना बताया जा रहा है तो बहुतों के घायल होने की सूचना सुनने में आ रही है। राहत कार्य में अधिकारी और आस पास के लोग लगाए हुए है ।
रेलवे ने लोगो के पूछताछ और जानकारी के लिए हेल्प लाइन नं जारी किया है जो कि इस प्रकार है।…..
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —
📞 आपातकालीन संपर्क:
📍 बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
📍 चांपा – 8085956528
📍 रायगढ़ – 9752485600
📍 पेंड्रा रोड – 8294730162
📍कोरबा – 7869953330
📍उस्लापुर -7777857338
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।
अगर आपका भी कोई परिजन इस ट्रेन में हो तो कृपया कर दिए गए नं पर संपर्क कर उनका कुशलता की जानकारी ले सकते है।
हमारी कामना है कि इस घटना में सभी सुरक्षित हो और सभी ठीक रहे…




