आराम से अपराध कर,,,पुलिस देर से आएगी,

img 20250523 wa00084005408024624889970 Console Corptech

आराम से अपराध कर,,,पुलिस देर से आएगी,🚔

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

चांपा क्षेत्र में बढ़ता अपराध का ग्राफ, पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल,,

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है, जिससे आमजन के मन में भय का माहौल बनता जा रहा है। क्षेत्र में लगातार चोरी, लूट, नशे का कारोबार, मोबाइल शॉप में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बता दे कि मोबाइल दुकानों से लेकर वाहनों में डीजल चोरी, बाइकों की चोरी और यहां तक कि महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले भी सामने आए हैं।दरसअल स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की गश्त पूरी तरह निष्क्रिय है। पेट्रोलिंग टीम का क्षेत्र में बहुत कम गश्त कर रही है।इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती। जिससे अपराधियों को कानून का डर बिल्कुल भी नहीं रहा।

img 20250610 wa00263023978545132595785 Console Corptech

जनता का कहना है कि चांपा क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने की सख्त आवश्यकता है। गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्धों पर नजर रखी जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए, तभी अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। यदि स्थिति यूं ही समस्या बनी रही, तो आमजन का विश्वास पुलिस से पूरी तरह उठ जाएगा और अपराधी तत्व और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएंगे। प्रशासन से लोगों का कहना है सख्त कदम उठाये जाए ताकि अपराधियों पर कार्यवाई हो सके।

👀अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस तरह के तमाम मामलों को किस तरह से कार्यवाई करते हुए सुलझाती है। इस पर जनता की निगाह टिकी हुई है,,

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button