
—
5 दिसंबर को चांपा में श्रीश्याम अखाड़ा महोत्सव, भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन
चांपा। मानस सिंघानिया के द्वितीय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 5 दिसंबर 2025 को श्रीश्याम अखाड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 6:15 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा।
महोत्सव में कोलकाता, बिलासपुर, रायपुर ,चांपा और कोरबा के कई सुप्रसिद्ध भजन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रमुख भक्तिमय प्रस्तुतकर्ताओं में संजय मित्तल, अमोल शुभम, रितुराज अग्रवाल, श्रीकृष्णानेहा पाण्डेय, पंकज अग्रवाल, सुरेश राजस्थानी, संगम सोनी और समता अग्रवाल शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन कुश वाटिका, मोदी चौक चांपा में किया जा रहा है। आयोजन करने वाला श्याम करवाने वाला श्याम द्वारा जबकि संचालन व निदेशन सिंघानिया परिवार चांपा के द्वारा किया जाएगा।
भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की अपेक्षा है।




