रजत बने मायूम अध्यक्ष तो सचिव का प्रभार अमन को

img 20250410 wa0003806321382186204194 Console Corptech

रजत बने मायूम अध्यक्ष तो सचिव का प्रभार अमन को
चांपा। चांपा नगर में बीती रात होटल स्पाइस में मारवाड़ी युवा मंच इकाई चांपा की बैठक आयोजित की गई जहां पर बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए जिसमें से प्रमुख तौर पर इस वर्ष 2025–26 हेतु नई कार्यकारणी का गठन पर गंभीर चर्चा की गई।काफी मंथन के बाद मंच के सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी प्रकाश अग्रवाल ने नई सत्र के लिए पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें सर्वसहमति से रजत चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया तो वही अमन अग्रवाल को सचिव मनोनीत किया गया है । अब मायुम चांपा के की बागडोर इस उम्मीद पर नए हाथों में सौंपा गया है कि आगे वे सभी मंच के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति करते हुए उत्साह पूर्वक कार्य करते हुए नए आयाम को हासिल करेंगे । वही सर्वसहमति से नियुक्त हुए अध्यक्ष रजत चौधरी ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा से ही लोगों के बीच पहुंचकर अपनी सेवा देते आई है चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो जैसे स्वस्थ कैंप , रक्त दान कार्यक्रम, अमृत धारा(पानी प्यायु),कैंसर जांच कैंप,नशा मुक्ति जनजागरुकता ,निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर ,एम्बुलेंस सेवा, गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शरबत वितरण,पौधा रोपण,कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप,होली दीपावली जैसे त्योहारों पर लोगो के बीच पहुंच कर आनंद सब के लिए के तहत सामग्री वितरण हो या अन्य जनसोरकर वाली कई गतिविधि मारवाड़ी युवा मंच इकाई चांपा करते आई है और आगे भी उत्साह पूर्वक ढंग से करते रहेगी। वही मनोनीत सचिव अमन अग्रवाल ने बताया कि मंच ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जो पद दिया है उसका मै बखूबी निर्वहन करूंगा।बैठक में प्रकाश अग्रवाल, अजय शर्मा , शंकर शर्मा , ललित सिंघानिया, राज अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अंकित मोदी, शलभ केडिया, निखिल अग्रवाल, विनय अग्रवाल, मितेश मोदी,रजत चौधरी, अमन अग्रवाल, विनय केडिया,सुभाष शर्मा,सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव को अपनी बुके देकर बधाई प्रेषित की गई । रजत के अध्यक्ष और अमन के सचिव बनने पर मंच के सदस्यों में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button