चांपा तहसील कार्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने लगाया गया विशेष कैंप

img 20250620 wa00144888259041562892570 Console Corptech
img 20250620 1330075180440881942046119 Console Corptech
img 20250620 1330197981427153799586743 Console Corptech
img 20250620 1330145922598302405443968 Console Corptech
तहसील परिसर में आयोजित कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाते जनता

चांपा तहसील कार्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने लगाया गया विशेष कैंप,

तहसीलदार प्रशांत पटेल ने प्रशासन के निर्धारित समय सीमा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने की अपील,

चांपा। देश भर में चल रहे hsrp वाला नया नंबर प्लेट लगाने का अभियान उसी के तहत जांजगीर चांपा जिले के चांपा नगर में भी तहसील परिसर में 1 दिवसीय hsrp वाले नए प्लेट लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन आज शुक्रवार किया गया है । जहां लोगो में जागरूकता देखने को मिल रही है और तहसील परिसर में लगे हुए कैंप में अभी तक लगभग 70 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाए जा चुके है तो वही अभी भी बहुत से लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कतार में है। आपको बता दे कि अगर आप hsrp नंबर प्लेट लगवा लेते है तो आपको मिलेंगे बहुत से फायदे। एक तो आपको नए डिजिटल युग से जुड़ जाएंगे तो वही दस्तावेजों को हाथ में लिए घूमने से आजादी मिल जाएगी क्योंकि जैसे ही आप hsrp हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड प्लेट लगवा लेते है तो आपकी सारी जानकारी विभाग के लोग स्कैन कर ले सकते है पूछताछ की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा ।क्योंकि आपकी सारी डिटेल उस नए नंबर प्लेट में समाहित कर दी  जा रही है। अगर आपका भी नहीं बना है hsrp वाला नंबर प्लेट तो आज ही 5 बजे तक के समय में पहुंच जाइए तहसील परिसर चांपा और आप यहां पहुंचकर आसानी से करवा सकते है अपनी गाड़ियों के नए नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन । आपको अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस कैंप में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क में आपका काम हो जाएगा। और तो और आपको इधर उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा।
वर्जन
चांपा  तहसीलदार प्रशांत पटेल ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा आज तहसील परिसर में में विशेष कैंप का लगाया है जहां लोग बढ़ चढ़कर शासन द्वारा जारी hsrp नंबर प्लेट लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पहुंच रहे है । तो वही इस कैंप में अभी तक 70 से ज्यादा लोगों के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है। आगे तहसीलदार प्रशांत पटेल ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button