चाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरभक्ति

सूर्य षष्ठी पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ छठ घाट में

img 20241107 2126317195932030797974034 Console Corptech
img 20241107 2126121892510421643121584 Console Corptech
img 20241107 2226205320909721808712303 Console Corptech

कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े हुई शामिल

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

सूर्य षष्ठी छठ पूजा महाव्रत महोत्सव का आयोजन पर चाम्पा में छठ घाट केराझरिया पर आयोजित किया गया  जिसमें ढलते सूरज को अर्घ देकर महिलाओं ने छठ मैया की पूजा की आपको बता दे की 7 नवंबर को शाम 4:00 बजे से संध्याकालीन अर्घ्य एवं विशेष पूजा आयोजित की गई थी जिसमें  मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा  की संसद श्रीमती कमलेश जांगड़े रही तो वही अध्यक्षता पूर्व नेता प्रतिपक्ष जी की पत्नी ने की तो वही बतौर विशिष्ट अतिथि कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, संजय सिंह ,अमर सुल्तानिया ,हितेश यादव के साथ नागेन्द्र गुप्ता मंच पर उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुवात छठ माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना से की गई इसके बाद पंडित जी द्वारा मंत्रो चार कर कर पूजन कराया गया जिससे घाट पर उपस्थित व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चना की।
आपको बता दे कि चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर दूसरे दिन खरना के बाद व्रती महिलाएं36 घंटे की निर्जला व्रत कर रही है आज छठ पर्व के तीसरे दिन भोजपुरी समाज की व्रती महिलाओं ने ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा अर्चना की तो वही चौथे दिन यानी कल सुबह 5 बजे उगते सूर्य की अर्घ्य देकर व्रत तोड़ेंगी इसके बाद इस पर्व का समापन किया जाएगा। हसदेव नदी के छठ घाट में पहुँच व्रती महिलाओ ने छठ गीत गाया और छठ पर्व की मान्यता की बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अपनी शुभकामनाये दी और साथ ही छठ घाट पर बने भवन का उद्घाटन किया साथ ही समाज के मांग को ध्यान में रखते हुए  छठ घाट पर पचरी निर्माण कराने की बात भी कही । इस बातो से समाज के लोगो ने संसद जी का धन्यवाद ज्ञापित कर हर्ष व्यक्त किया है । कार्यक्रम में संसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, श्रीमती चंदेल जी, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, अमर सुल्तानिया,हितेश यादव, नागेन्द्र गुप्ता,संजय सिंह ,समाज के अध्यक्ष सुशील सिंह एवं संस्थापक अध्य्क्ष सत्येन्द्र सिंह के साथ छठ पूजा आयोजन समिति के साथ छठ श्रदालुगण के साथ नगर के नागरिक बंधु उपस्थित रहे । तो वही कल 8 नवम्बर की सुबह जांजगीर चाम्पा के विधायक व्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में प्रातः कालीन अर्घ्य ,सूर्य पूजा एवं महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा छठ महोत्सव कार्यक्रम।  समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं को महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा जिसकी व्यस्था कपालिक बाबा, अघोर आश्रम एवं विधायक व्यास कश्यप के द्वारा किया गया है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button