Bussinessचाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरदेशभक्तिरायपुर

चेम्बर आफ कामर्स द्वारा देश की आजादी का 78 वांं राष्ट्रीय पर्व
मनाया गया


चेम्बर आफ कामर्स द्वारा देश की आजादी का 78 वांं राष्ट्रीय पर्व
मनाया गया

भारत की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15/8/2024 को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई नैला जांजगीर द्वारा सुबह 9:30 बजे देश के आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज का   ध्वजारोहण प्रतिवर्षानुसार किया गया कार्यक्रम में उपस्थित जनो द्वारा राष्ट्रीयगान जन गन मन ,वन्दे मातरम और भारत माता की जयकारा के साथ शारदा एग्रो जांजगीर में महोत्सव का आयोजन हुआ ,इस अवसर पर व्यवसायी और समाजसेवी श्री जितेन्द्र अग्रवाल एवं व्यापारियों के द्वारा भारत माता और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात श्री जितेंद्र अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया , इस मौके पर प्रसाद वितरण किया गया साथ ही सभी सम्मानीय जनों हेतु स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर उपस्थित चेम्बर आफ कामर्स जांजगीर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, प्रमोद सिंघानिया कोषाध्यक्ष भरत टहलानी सह सचिव सुनील शर्मा, आर्ट आफ लिविंग के टीचर अजय झाझड़िया सदस्य सुरेश जैन ,धीरज जैन ,नीरज शर्मा,  अनुराग द्विवेदी ,मास्टर तक्ष अग्रवाल सहित शारदा एग्रो के समस्त स्टाफ खोखसा एवं कुलीपोटा के ग्रामवासी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
videoshot 20240817 2312236715922041716971561 Console Corptech
videoshot 20240817 231213312233601803346801 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button