नाबालिक को बहला फुसलाकर कर शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

img 20250626 wa00291888391820933230270 Console Corptech
img 20250626 wa00263257154623872402010 Console Corptech
img 20250626 wa00254861018639950786397 Console Corptech
img 20250626 wa00275061221442665662569 Console Corptech



नाबालिक को बहला फुसलाकर कर शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगाने में मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले 02 सहयोगी आरोपियों को भी किया है गिरफ्तार

जांजगीर चांपा।  नाबालिक बालिका पर घटित अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।


  नाम आरोपी

1. महादेव देवांगन उम्र 23 वर्ष निवासी बेलदारपार चाम्पा (मुख्य आरोपी)
2. टीकम पारकर  उम्र 22 वर्ष निवासी बेलदारपारा चाम्पा
3. विशाल उर्फ वीरेंद्र देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी बेलदार पारा चाम्पा थाना चांपा

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि  नाबालिक बालिका को   दिनांक 09-06-25 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवं अपहृता बालिका की थाना चांपा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमनी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में अपहृत बालिका को *मुख्य आरोपी* महादेव देवांगन निवासी बेलदारपार चाम्पा के कब्जे से बरामद किया जाकर पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले जाकर दैहिक शोषण करना, और नाबालिक बालिका को उसके घर से भगाने में दोस्त टीकम पारकर और विशाल उर्फ वीरेंद्र देवांगन दोनो के द्वारा सहयोग करना बताने पर थाना पुलिस टीम द्वारा अलग -अलग स्थान से टीकम पारकर और विशाल उर्फ वीरेंद्र देवांगन को पकड़ा गया, जिसको पूछताछ करने पर सहयोग करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏺️ उपरोक्त करवाई वाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक प्रहलाद दिनकर, महिला आर. संगीता लहरे का विशेष योगदान रहा

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button